An ah moment

I planted coneflower a year ago

Timeless

He loves me, he loves me not…

He never brings flowers.

He bought me a macro lens.

Where are daisies, I must check.

*****

रहमतें कम तो ना थी। 

बे-वक़ूफ़ी इस तरह छाई कि, 

उम्र हमने कमियों को गिनते गुज़ार दी। 

-रुपाली 

*****

Random 27: Revealing

Revealing

I can be a pillow, shed a tear or two in pain.

I can be a gentle breeze, feel happy in vain.

I offer you my shoulder to lean.

But

I refuse being

part of the crowd,

just a cheerleader.

******

उसको ग़म में मेरी मौजूदगी गवारा न थी,

बहारों में मैंने उसका साथ छोड़ दिया 

******

Winter – day23

feb19_23

मौसम का मिजाज़

आवारा सा हुआ करता है ,

पेड़ कभी फूल पत्तों  से,

तो कभी…

जमी हुई बर्फ से जाने जाते हैं।

-रुपाली

एहसास

घास पर पत्ते कुछ यूं गिरे,

मानो सहलाने उतरे हों।

अपना वज़न अपनी अना,

ऊपर शाख़ पर ही छोड़ आये।

-रुपाली

sher_04dec18

क्या है मेरा पता…

बरसों बाद आज किसी ने मुझसे मेरा पता पूछा,

एक ज़माने में जो लिफाफों पे हुआ करता था।

ना रहे लिफाफे, न वो लाने वाले,

पता याद रखने का सबब बचा ही नहीं।

-रुपाली

sher_29nov18

 

अश्क

अश्कों का कोई रंग नहीं होताsher_18aug18

ये तो खून है,

जो कभी गालों पे,

कभी आँखों में और

कभी हथेलिओं पे

दिखाई देता है।।

-रुपाली

दरवाज़ा

काफी अरसे  बाद लिखने की कोशिश…

sher_18july18

बेगानों के दरवाजों तक छोड़ने आते हो,

अरे नादान

अपने दिल का दरवाज़ा तो खोल

थक गए हम लोगों के घरों तक जाते।।

-रुपाली